Mudiya Purnima 2023: Demand for record roadways buses from five
FIR lodge against BJP MLA Son for abusing APO on phone in Agra #agra
आगरालीक्स….. आगरा में भाजपा विधायक के पुत्र ने अपर कार्यक्रम अधिकारी से फोन पर कहा खाल में भुस भर दूंगा तेरी में, मुकदमा दर्ज।

आगरा के फतेहपुर सीकरी से विधायक चौधरी बाबूलाल के बेटे रामेश्वर सिंह पर अकोला के खंड विकास अधिकारी एपीओ सुशील बाबू निवासी फ्रेंडस पुरम एक्सटेंशन बोदला सिकंदरा रोड ने आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। एपीओ का आरोप है कि दो अप्रैल को रामेश्वर सिंह ने फोन किया, कहा कि कितने दिन हो गए, जब एपीओ ने कहा तीन साल हो गए तो विधायक पुत्र ने कहा पटटा लिखाकर लाया है। इसके बाद कहा कि खाल में भुस भर दूंगा, तेरी में इस मामले में थाना सिकंदरा में एपीओ की तहरीर पर विधायक पुत्र रामेश्वर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
विधायक पुत्र और एपीओ के बीच हुई फोन पर बात
विधायक पुत्र का फोन आने पर
एपीओ नमस्कार सर
विधायक पुत्र हेलो नमस्कार कितने दिन हो गए तुझे वहां अकोला में
एपीओ क्या हो गया साहब
विधायक पुत्र पूछ रहा हूं कितने दिन हो गए कुछ गलत पूछ लिया क्या
एपीओ तीन साल हो गई
विधायक पुत्र तो पटटा लिखाकर लाया है क्या वहां का
एपीओ हो क्या गया साहब, मैने क्या कर दिया
विधायक पुत्र नहीं पटटा लिखाकर लाया है क्या बता
एपीओ मैंने क्या कर दिया साहब
विधायक पुत्र तू हमारा फोन आता है तो उठाकर रख देता है कहा है देखो इनका फोन आ रहा है
एपीओ सर मैं एक ही बार में आपका फोन उठा लेता हूं
विधायक पुत्र खाल में भुस भर दूंगा तेरी में
एपीओ नहीं सर यह गलत बात है
विधायक पुत्र मैं क्या कह रहा हूं जनप्रतिनिधि का फोन नहीं उठाएगा सरकार के आदेशों की अवहेलना करेगा
एपीओ कौन सही अवहेलना कर दी मैंने
विधायक पुत्र पूजा करेंगी तेरी, नहीं मैंय क्या कह रहा हूं
एपीओ भूसा भरने की बात आप गलत बोल रहे हैं
विधायक पुत्र पूजा करेंगे तेरी, तुझे तथ्यों के साथ अवगत कराएंगे, जिसे कराना होगा उसे कराएंगे
एपीओ ये तो कोई बात नहीं हुई
विधायक पुत्र अब तू छोड़ तुझसे तो बात नहीं करनी