Agra News: Recruitment of security personnel and security supervisor in
FIR Lodge against Sanitary Inspector & Four others for fake death certificate in Jagdishpura Land case in Agra #agra
आगरालीक्स ..( Jagdishpura Land Case ) आगरा के जगदीशपुरा की करोड़ो की जमीन के मामले में फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने पर नगर निगम के सेनेटरी सुपरवाइजर सहित पांच पर मुकदमा दर्ज।
आगरा के जगदीशपुरा में बैनारा फैक्ट्री के पास चार बीघा करोड़ों की जमीन पर कब्जा करने के लिए टहल सिंह का नगर निगम से चार जुलाई 2019 को फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया गया। जबकि टहल सिंह जिंदा हैं, वे लुधियाना में रह रहे थे और आगरा आकर उन्होंने गवाही दी थी। डीएम भानु चंद्र गोस्वामी के निर्देश पर नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने जांच कराई। इसमें सामने आया कि नगर निगम से मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया गया था।
इन पर दर्ज कराया गया मुकदमा
इस मामले में रविवार को नगर निगम ने टहल सिंह का भतीजा बनकर मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने वाले फ्रीगंज के रहने वाले किशन मुरारी पुत्र रामबाबू, मृत्यु के लिए गवाही देने वाले रवि कुशवाह पुत्र दीनानाथ और किशोरपुरा निवासी सरला देवी पत्नी गणेश शर्मा के साथ तीसरे गवाह दीनानाथ निवासी सोरा वाली गली और तत्कालीन सेनेटरी सुपरवाइजर ओम प्रकाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
इन पर भी होगी कार्रवाई
रोहित सिंह पुत्र नवल किशोर सफाई एवं खाद्य निरीाण ने मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने के लिए रिपोर्ट लगाई थी, इनकी विभागीय जांच के बाद कार्रवाई के लिए सहायक नगर आयुक्त को जांच सौंपी गई है।
रागिनी शिवहरे जो कि जन्म मृत्यु विभाग में लिपिक हैं, पुलिस से कार्रवाई के लिए कहा गया है
विमल कुमार सिंघल तत्कालीन नगर स्वास्थ्य अधिकारी थी अब वे सीएमओ कार्यालय में हैं उन्होंने मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिए थे, सीएमओ को जांच कर कार्रवाई करनी है।