आगरालीक्स ….(Agra News 12th September )आगरा के दो बडे कारोबारियों पर 2. 49 करोड की धोखाधडी के आरोप में मुकदमा, पुलिस साक्ष्य संकलन में जुटी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बाग फरजाना निवासी एडवोकेट अनुराग गुप्ता ने थाना हरीपर्वत में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप लगाया है कि उन्होंने व्यापार में लगाने के लिए प्रखर गर्ग को रुपये दिए थे, कहा था कि मुनाफा होगा। लेकिन रकम मांगने पर टालमटोल करते रहे, रकम वापस नहीं की, इसके बाद एक चेक दे दिया। जिससे भुगतान नहीं हुआ, रुपये वापस मांगने पर धमकी दी। प्रखर गर्ग के परिचित कारोबारी अरुण कुमार साढी पर भी एडवोकेट अनुराग गुप्ता ने धोखाधडी के आरोप लगाए हैं।

लेन देन का विवाद
इस मामले में कारोबारी अरुण कुमार सोढी का कहना है कि अनुराग गुप्ता से एक संपत्ति का 5 15 करोड में सौदा हुआ था, उन्होंने 2 49 करोड रुपये दे दिए। उनसे बाकी रकम देने के लिए कहा गया लेकिन नहीं दी। इस पर विवाद चल रहा है। वे रकम अदा कर देंगे तो प्रोपर्टी नाम कर दी जाएगी।
कारोबारी और उनकी पत्नी सहित चार के खिलाफ मुकदमा
इस मामले में थाना हरीपर्वत में दर्ज किए गए मुकदमे में द्वारिकापुरम निवासी कारोबारी प्रखर गर्ग, उनकी पत्नी राखी गर्ग, भरत पुर हाउस निवासी कारोबारी अतुल कुमार सोढी और उनकी पत्नी अर्चना सोढी को नामजद किया है। हरीपर्वत के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार का मीडिया से कहना है कि लेन देन का विवाद है, साक्ष्य संकलन किया जा रहा है।