आगरालीक्स…….. आगरा में आॅपरेशन के बाद बच्चे की मौत पर बडी कार्रवाई हुई है। डॉक्टर दंपति सहित तीन डॉक्टर और स्टाफ के खिलाफ इलाज में लापरवाही ( धारा 304) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। बुधवार को खेरिया मोड निवासी बंटी कुशवाह के तीन वर्षीय बेटे कुनाल की गीता केयर सेंटर पर आॅपरेशन के बाद मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम में आंतों में छिद्र और पेट में खून मिला था। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट पर थाना न्यू आगरा में बाल रोग सर्जन डॉ विक्रम अग्रवाल, उनकी पत्नी बाल रोग विशेषज्ञ डॉ आस्था अग्रवाल और उनके पिता डॉ शंभुदयाल अग्रवाल सहित स्टाफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में डॉ विक्रम अग्रवाल की तरफ से तीमारदारों पर स्टाफ से मारपीट के आरोप लगाए थे, लेकिन तहरीर नहीं दी है।
उधर, मंगलवार को छीपीटोला निवासी शबाना पत्नी मुबीन की प्रसव के बाद मौत होने पर पोस्टमार्टम कराया गया था। मगर थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। इस मामले में तीमारदार डीएम से मिलकर डॉ प्रमोद मित्तल, उनकी पत्नी सुधा मित्तल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग करेंगे।
Leave a comment