आगरालीक्स… आगरा में सपा की जिला पंचायत अध्यक्ष कुशल यादव और उनके पति राजपाल यादव पर सपा नेता ने मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि चुनाव के वक्त जिला पंचायत अध्यक्ष ने दस लाख रुपये उधार लिए थे। अब तगादा करने पर वह धमका रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
महुआखेड़ा, ताजगंज निवासी सपा नेता वीरेंद्र यादव ने दर्ज कराए मुकदमे में कहा है कि राजपाल यादव ने जिला पंचायत के चुनाव के वक्त उनसे और उनके भाई श्रीकृष्ण यादव से दस लाख रुपये उधार लिए थे। अब वह पैसा वापस नहीं करना चाहते हैं। तगादा करने पर उन्होंने कई बार धमकियां दी हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने फेसबुक पर अपने साथ सपा नेता हरेंद्र सिंह के फोटो शेयर किए थे। ये बात भी राजपाल को बुरी लगी। उन्होंने अपने समर्थकों के माध्यम से धमकाया कि हरेंद्र सिंह से मेलजोल बढ़ाया तो खैर नहीं होगी।
मारपीट और धमकी दी
आठ मई को वह अपने भाई श्रीकृष्ण के साथ कार से शादी समारोह में दयालबाग जा रहे थे। ताजगंज में कैला देवी कोल्ड स्टोरेज के सामने राजपाल यादव ने अपनी कार को आगे लगाकर गाड़ी रोक ली। उनकी गाड़ी में तीन चार अन्य हथियारबंद लोग भी थे। उन्होंने धमकी दी कि अपना पैसा भूल जाओ। तगादा किया तो जान से हाथ धो बैठोगे। राजपाल ने अपने साथियों के साथ मारपीट और गाली गलौज की। इसके बाद धमकी देकर चले गए। इस मामले में थाना ताजगंज में जिला पंचायत अध्यक्ष कुशल यादव, पति राजपाल यादव और तीन चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट, बलवा, अमानत में खयानत और धमकाने का मुकदमा दर्ज किया गया है।
Leave a comment