आगरालीक्स ….(Agra News 23rd February 2022 ).आगरा में केनरा बैंक में लगी आग, बैंक से धुआं उठने पर स्थानीय लोग जुटे, दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटे.
आगरा के मलपुरा क्षेत्र में गांव मनकेडा में केनरा बैंक की शाखा है। यहां बुधवार सुबह बैंक से धुआं उठता देख स्थानीय लोग आ गए। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस की सूचना पर कुछ देर बाद ही दमकल कर्मी पहुंच गए।

शार्ट सर्किट होने से आग की आशंका
दमकल कर्मियों ने कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया। शार्ट सर्किट से बैंक में आग लगने की आशंका है। दमकल कर्मियों के साथ ही पुलिस भी जांच कर रही है। वहीं, बैंक में आग लगने की सूचना पर कर्मचारी भी आ गए, आग लगने से नुकसान तो नहीं हुआ है इसका आकलन किया जा रहा है।
आगरा में बढ़ी आग की घटनाएं
आगरा में आग की घटनाएं बढ़ गई हैं। पिछले दिनों में दो जूता फैक्ट्री में आग लग चुकी है। हवा भी तेज चल रही है, ऐसे में आग की लपटें कुछ ही देर में बेकाबू हो रही है। आग पर काबू पाने में भी परेशानी हो रही है। आग का कारण शार्ट सर्किट ही प्रारंभिक जांच में सामने आ रहा है।