Fire break out in Chemical factory in Agra #agranews
आगरालीक्स..(.Agra News 13th October). आगरा में केमिकल फैक्ट्री के गोदाम में लगी भीषण आग, पास में ही जूता फैक्ट्री होने से मची रही अफरा तफरी मची रही।
आगरा के वाटरवक्र्स पर लाल मस्जिद निवासी दिनेश कुमार की केमिकल फैक्ट्री और गोदाम है। बुधवार सुबह चार बजे गोदाम से आग की लपटें निकलने लगी, केमिकल के चलते आग की लपटें कुछ ही देर में बेकाबू हो गई। लपटें तेज होने से स्थानीय लोग आग पर काबू नहीं पा सके।
बगल में जूता फैक्ट्री
केमिकल फैक्ट्री के बगल में जूता फैक्ट्री है, लेकिन जूता फैक्ट्री खाली थी। इसलिए बड़ा हादसा बच गया। आग की लपटें तेज होने पास आस पास की बिल्डिंग तक आग न पहुंच जाए, इसे लेकर अफरा तफरी का माहौल रहा। अग्निशमन विभाग की टीम ने पहुंचकर आग पर काबू पाया, करीब चार घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका।
आग के कारण का नहीं चला पता
अभी आग के कारणों का पता नहीं चला है। वहीं, आग में फैक्ट्री जलकर स्वाह हो गई, आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।