आगरालीक्स… आगरा की मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में फ्लैट के बाथरूम में आग लग गई, आग बुझाने के लिए फायर एक्सटिनग्यूसर सहित अन्य उपकरण खराब निकले, लोगों ने बाल्टी से आग पर काबू पाया।
आगरा के शास्त्रीपुरम (फैक्टरी एरिया में गणपति क्लासिक अपार्टमेंट के रूबी ब्लॉक फ्लैट नंबर 505 में धीरज माहेश्वरी का परिवार रहता है। दोपहर में फ्लैट से आग की उपटें उठने लगी। मीडिया को उनके पड़ोसी उमेश शर्मा ने बताया कि आग डक्ट में लगी थी। डक्ट बाथरूम से सटी हुई है। आग लगने से डक्ट के पास लगा शीशा टूटने से तेज आवाज हुई, इससे लोग दहशत में आ गए। शीशा टूटने के बाद लपटें फ्लैट नंबर 505 के बेडरूम से अटैच बाथरूम में आ गई। फ्लैट में धुंआ भर गया। फॉल सीलिंग जलकर टपकने लगी। माहेश्वरी परिवार दहशत में आ गया।
फायर फाइटिंग एक्सटिंग्यूशर
आग लगने के बाद लोगों ने एक के बाद एक बिल्डिंग में लगे फायर फाइटिंग एक्सटिंग्यूशर का इस्तेमाल किया लेकिन वे खाली थे। नोजल जाम थे।पानी नहीं चला। इससे लोग दहशत में आ गए। बाल्टी से पानी डालकर आग पर काबू पाया। एक घंटे बाद सू फायर ब्रिगेड के कर्मचारी पहुंचे और आग कीलिखित में शिकायत करने को कहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अपार्टमेंट में रहने वाले सुरक्षा के नाम पर हजारों रुपये महीना देते हैं। इस सुरक्षा में फायर सेफ्टी भी शामिल है।