नई दिल्लीलीक्स…दुखद हादसा…दिल्ली में मेट्रो स्टेशन के पास बिल्डिंग में लगी आग. 16 लोगों की जलकर मौत. फायर ब्रिगेड की 24 गाड़ियां मौके पर. कई अभी भी फंसे
दिल्ली में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया है. मुंडका मेट्रो रेलवे स्टेशन के पास एक बिल्डिंग में आग लग गई है. मीडिया रिपेार्ट के अनुसार हादसे में 16 लोगों की जलकर मौत हो गई है. 60 से अधिक लोग बचाए गए हैं. हालांकि अभी भी कई लोगों के बिल्डिंग में फंसे होने की आशंका है. इस समय फायर ब्रिगेड की करीब 24 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. पुलिस भी खिड़िकियों को तोड़कर बिल्डिंग के अंदर फंसे लोगों को बचाने में जुटी हुई है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यहां लगी आग
मेट्रो के मुंडका स्टेशन के पिलर 544 के पास एक तीन मंजिला कमर्शियल इमारत है. इसे आफिस स्पेस के तौर पर कंपनियों को किराए पर दिया जाता है. पुलिस के अनुसार बिल्डिंग पहले फ्लोर से शुरू हुई है. पुलिस ने एक कंपनी के मालिक को अरेस्ट भी किया है.