नईदिल्लीलीक्स(20th September 2021 )… रूस की यूनिवर्सिटी में फायरिंग. आठ स्टूडेंटस की मौत. जान बचाने को कई मंजिल से कूदे लोग. देखें वीडियो.
रूस की पर्म सिटी स्थित यूनिवर्सिटी में घुसे एक छात्र ने लोगों पर अंंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई, छह लोग घायल हुए हैं। अपनी जान बचाने को तमाम स्टू्डेंटस ऊपर की मंजिलों से नीचे कूद गए।
यूनिवर्सिटी कैंपस में चलाई अंधाधंुध गोलियां
मिली जानकारी के मुताबिक, एक अज्ञात छात्र पर्म सिटी यूनिवर्सिटी की इमारत में घुस गया। उसने जाते ही यूनिवर्सिटी कैंपस में अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दीं। घटना के कुछ देर बाद ही वह फरार हो गया। रूस की समाचार एजेंसी तास के अनुसार, घटना के दौरान कुछ छ़ात्रों ने खुद को यूनिवर्सिटी के आॅडिटोरियम में बंद कर लिया था, ताकि वो हमलावर से बच सकें। जबकि कुछ छात्र खिड़की से कूदकर भागते हुए दिखाई दिए। सुरक्षा बल घटना स्थल पर पहुंच गए हैं। मामले की जांच की जा रही है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, हमलावर के पास ट्रोमोटिक हथियार था।