फिरोजाबादलीक्स…. आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बस आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी, अयोध्या जा रहे दो दर्जन श्रद्धालु घायल। चालक की मौत।
गाजियाबाद से अयोध्या जाने के लिए श्रद्धालु शुक्रवार रात को बस से निकले थे, आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर पर फिरोजाबाद क्षेत्र में श्रद्धालुओं से भरी बस आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी। बस के ट्रक से टकराने के बाद चीख पुकार मच गई। जिस समय हादसा हुआ उस समय अधिकांश श्रद्धालु सो रहे थे।
चालक की मौत, श्रद्धालु घायल
हादसे के बाद चीख पुकार मचने पर स्थानीय लोगों के साथ ही पुलिस भी पहुंच गए। बस में फंसे श्रद्धालुओं को बाहर निकाला गया। हादसे में चालक की मौत हो गई है, दो दर्जन श्रद्धालु घायल हैं उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है।