Bangladesh court rejects bail plea of saint Chinmay Krishna, hearing
First Kisan Rail left for Assam from Agra#agranews
आगरालीक्स…आगरा से असम के लिए रवाना हुई पहली किसान रेल. 270 टन आलू भेजे गए. हर सोमवार को चलाई जाएगी ये ट्रेन
उत्तर मध्य रेलवे द्वारा आलू के परिवहन के लिए पहली किसान रेल सोमवार को शाम साढ़े 4 बजे आगरा के यमुना ब्रिज स्टेशन से चलाई गइ्र. इस 12 वीपीयू डिब्बों वाली गाड़ी में आगरा और आसपास के क्षेत्रों से लगभग 270 टन आलू का लदान किया गया. यह गाड़ी कल शाम पांच बजे छांगसारी, असम पहुंचेगी. बता दें कि इस बाद आगरा क्षेत्र में आलू की अधिक पैदावार हुई है. इसी क्रम में उत्तर मध्य रेलवे ने किसानों को अपनी उपज को खपत या कमी वाले क्षेत्रों में बेचने की सुविधा प्रदान करने के लिए इस गाड़ी के संचालन की पहल की है. वर्तमान में सितंबर तक इस गाड़ी के चार फेरों प्रत्येक सोमवार को संचालन किया जाएगा.
किसान रेल का एक विशेष लाभ यह भी है कि इसमें किसानों को प्रभावी पार्सल दरों की तुलना में 50 प्रतिशत कम शुल्क देना है. यह योजना भारत सरकार की पहली है जिसमें किसानों को फल, सब्जी, डेयरी उत्पादों जेसे नाशवान खादय पदार्थों की बुकिंग पर 50 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाती है. फलों और सब्जियों के परिवहन के लिए आपरेशन ग्रीनप टॉप टू टोटल योजना के अंतर्गत शेष 50 प्रतिशत राशि का वहन खाद्य संस्करण उद्योग मंत्रालय की ओर से किया जा रहा है.