First successful neonatal surgery at Shanti Veda Institute of Medical Sciences in Agra
आगरालीक्स…आगरा में दो दिन की तनु को सांस लेने और दूध पीने में हो रही थी कठिनाई. श्वांस नली और अन्न नली आपस में जुड़ी हुई थीं. शांतिवेद में हुई सफल सर्जरी. पूरा खर्चा अस्पताल ने उठाया.
शांति वेद इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज में पहली सफल नवजात सर्जरी
तनु नवजात शिशु पुत्री रेनू एवं अजय कुमार का जन्म 8 मार्च सुबह 11:20 पर हुआ
तनु जन्मजात Tracheo-esophageal फिस्टुला से ग्रसित थी जो एक जन्मजात विकार है इसमें मरीज की श्वास नली और अन्न नली आपस में जुड़ी होती हैं एवं मरीज खाना खाते समय या पानी पीते समय परेशानी महसूस करता है एवं यह नवजात बच्चों में एक खतरनाक विकार है. मात्र 2 दिन की तनु जिनका वजन मात्र 2 किलो था उनका सफल ऑपरेशन 9 मार्च 2021 को संपन्न हुआ.
पूरा खर्चा अस्पताल ने उठाया
नवजात तनु डॉ राजीव जैन एवं डॉक्टर किशोर पंजवानी की देखभाल में थी. यह कठिन एवं जटिल ऑपरेशन डॉक्टर किशोर पंजवानी और उनकी प्रशिक्षित एवं अनुभवी टीम ने कर दिखाया. नवजात तनु अब पूरी तरह से स्वस्थ एवं सकुशल है अब उन्हें श्वास लेने एवं दूध पीने में कोई कठिनाई नहीं है. इस सफल जटिल एवं कठिन सर्जरी का पूरा खर्चा एवं 12 दिन का अस्पताल का खर्च डॉ राजीव जैन, डॉक्टर किशोर पंजवानी एवं शांति वेद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज ने ही वहन किया.