आगरालीक्स…कासगंज में बड़ा हादसा, ईद की नमाज के बाद पांच युवक हजारा नहर में डूबे, तलाश जारी. परिवार में मचा कोहराम
कासगंज मे ईद के दिन बड़ा हादसा हुआ है. सुबह ईद की नमाज के बाद पांच दोस्त हजारा नहर में नहाने के लिए गए थे. बताया जाता है कि नहाने के दौरान वह पानी के तेज बहाव में बह गए और देखते ही देखते डूब गए. सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. गोताखोरों के साथ पीएसी की फ्लड यूनिट टीम लापता युवकों की तलाश करने में जुटी हुई है. सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं. हादसे के बाद कोहराम मच गया है.