इस दिन नहीं चलेंगी ये ट्रेनें
-12307 हावड़ा-जोधपुर सोमवार व गुरुवार और 12308 जोधपुर-हावड़ा बुधवार व शनिवार को दिल्ली से नहीं चलेगी।
-12987 सियालदाह अजमेर मंगलवार व शनिवार और 12988 अजमेर सियालदाह सोमवार व शुक्रवार को नहीं चलेगी।
13007 उद्यान आभा तूफान बुधवार व रविवार और 13008 तूफान मंगलवार और शुक्रवार को नहीं चलेगी।
-13237 और 13239 पटना-कोटा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से गुजरेगी। यह ट्रेन 29 फरवरी तक वाया कानपुर, फर्रुखाबाद, कासगंज और मथुरा होकर निकलेगी और उधर से इसी मार्ग से ही वापस आएगी।
Leave a comment