World Test Championship: High voltage match between India and Australia
Forced to prepare Noida International Airport on time, 2600 workers deployed with 400 machines
लखनऊलीक्स… नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का काम समय पर पूरा करने के लिए 2600 कर्मचारी और करीब 400 मशीनों का उपयोग किया जा रहा है।
वाईआईएपीएल विकसित कर रही है हवाईअड्डा

अधिकारियों ने कहा कि एयरपोर्ट के प्रथम चरण का काम समय पर पूरा हो जाएगा। ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी की सहायक कंपनी यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (वाईआईएपीएल) दिल्ली से करीब 75 किलोमीटर और आगरा से करीब 100 किमी दूर गौतम बुद्धनगर के जेवर में ग्रीन फील्ड हवाईअड्डा विकसित कर रही है।
वाईआईएपीएल के सीईओ ने कहा कि हवाईअड्डे का निर्माण प्रगति पर है और समय पर पूरा होने की पूरी उम्मीद है।
चार चरणों में पूरा होगा हवाई अड्डा
बता दें कि यह हवाईअड्डा चार चरणों में पूरा होना है। काम पूरा होने पर यह भारत का सबसे बड़ा हवाई अड्डा बन जाएगा, जो 5,000 वर्ग हेक्टेयर क्षेत्र में फैला होगा।
अगले वर्ष के अंत तक तैयार करने का लक्ष्य
इस प्रोजेक्ट के सीओओ किरण जैन ने कहा कि पहला चरण 1,300 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला होगा और यह अगले वर्ष के अंत तक तैयार हो जाएगा। साथ ही जैन ने कहा कि पहले चरण के पूरा होने पर 3,900 मीटर लंबा रनवे और एक टर्मिनल बिल्डिंग तौयार होगी।