Four Illegal insecticide Godwon seal, 3000 Litre Chemical seize in Agra #agranews
आगरालीक्स .(.Agra News 29th August)आगरा में बडी कार्रवाई, चार अवैध गोदाम सील, तीन हजार लीटर केमिकल जब्त।
जिला कृषि रक्षा अधिकारी प्रेमवीर सिंह ने बताया कि कालिंदी विहार में 100 फुट रोड स्थित एसएस एग्रोजेनेक्टिस एंड फर्टिलाइजर्स के गोदाम पर छापा मारा गया। यहां मौके पर नरेंद्र सिंह और देवेंद्र सिंह मिले, उन्होंने पूछताछ में बताया कि केमिकल खरीदते हैं, ड्रम में केमिकल आता है, इसे शीशियों में भरकर बिक्री की जाती है।
चार गोदाम किए गए सील
कर्मचारियों ने पूछताछ में कालिंदी विहार में ही तीन और गोदाम की जानकारी दी। गोदाम संचालक सुरेश कुमार साहू मौके पर नहीं आए, टीम ने चार गोदाम सील कर दिए। रविवार को सील किए गए गोदाम को खोलकर मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में जांच कराई जाएगी।
20 ड्रम में तीन हजार लीटर केमिकल सील
गोदाम में 50 और 200 लीटर क्षमता के 20 ड्रम मिले हैं, इसके साथ ही 100 और 50 एमएल क्षमता की करीब 10 हजार खाली शीशी मिली हैं। इन्हें जब्त कर लिया है। करीब तीन हजार लीटर केमिकल जब्त किया गया है। जिला कृषि रक्षा अधिकारी प्रेमवीर सिंह का मीडिया से कहना है कि बिना लाइसेंस के गोदाम संचालित किए जा रहे थे, चारों गोदाम की जांच पूरी होने के बाद सीजेएम कोर्ट में वाद दायर कराया जाएगा।