आगरालीक्स…(7 September 2021 Agra News) आगरा में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. 4 नए मरीज मिले हैं. टोल फ्री नंबर जारी. आगरा में अब तक डेंगू के
आगरा में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में लोगों को अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है. फिरोजाबाद और मथुरा के बाद अब आगरा में भी लगातार डेंगू के मरीज मिल रहे है. मंगलवार को चार और नये मरीज डेंगू के आगरा में मिले हैं. इनमें दो बच्चे हैं तो दो व्यस्क. इनका इलाज निजी अस्पतालों में चल रहा है. बता दें कि आगरा में अब डेंगू के 10 मरीज हो गए हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को साफ सफाई रखने के लिए जागरूक किया जा रहा है. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा घर—घर जाकर बुखार से पीड़ित लोगों का सर्वे किया जा रहा है.

यहां से मिले डेंगू के मरीज
जिला मलेरिया अधिकारी आरके दीक्षित ने मीडिया को दी जानकारी में बताया कि मंगलवार को जो मरीज मिले हैं उनमें 14 साल की एक किशोरी कालिंदी विहार से तो बिचपुरी से 15 साल का एक किशोर मिला है. इसके अलावा कमला नगर और शीतला गली से एक महिला व युवक में भी डेंगू की पुष्टि हुई है.
घर—घर सर्वे का काम भी शुरू
बता दें कि शासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब घर घर जाकर डेंगू व बुखार से पीड़ित लोगों की लिस्ट बनाने का काम शुरू कर दिया गया है. इसके अलावा कोविड के मरीजों की भी जांच की जा रही है.
टोल फ्री नंबर जारी
सभी नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि अपने अधीनस्थ ब्लॉक अथवा पीएचसी क्षेत्र में बुखार के रोगियों पर विशेष ध्यान रखने के लिए अपने चिकित्सा अधिकारी एवं चिकित्सा अधीक्षकों से संपर्क बनाए रखेंगे और यदि सूचना प्राप्त होती है तत्काल कंट्रोल रूम के माध्यम से रैपिड रिस्पांस टीम को क्षेत्र के लिए रवाना करेंगे एवं स्वयं भी जाएंगे।
कंट्रोल रूम का नंबर 05622600412