Free health camp held in Kiraoli Agra, 300 people received counseling# Agra News
आगरालीक्स…हेल्थ चेकअप को गांव पहुंचे डॉक्टर्स, कोरोना को लेकर ग्रामीणों ने लगा दी सवालों की झडी. डॉक्टर ये बोले…
किरावली के गांव अटूस पहुंची डॉक्टरों की टीम
अब कोरोना के साथ ही जीना है. जीवनशैली में बदलाव लाना ही होगा. कोरोना महामारी में आठ महीने बीतने के बाद अब आगरा के लोग खुद को नए सामान्य में ढालने लग गए हैं. इसका अहसास तब हुआ जब रेनबो हाॅस्पिटल की टीम किरावली के गांव अटूस पहुंची. रोटरी क्लब आफ आगरा ताज सिटी, रेनबो हाॅस्पिटल और मयंक एजेंसी की ओर से यहां ग्राम वासियों के लिए कोविड से सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया था.
सबसे ज्यादा सवाल कोरोना को लेकर
डाॅक्टरों के पहुंचते ही गांव वासियों ने कोरोना के बारे में जानकारी हासिल करना शुरू कर दिया. उन्होंने सबसे ज्यादा सवाल कोरोना को लेकर ही पूछे. सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक चले स्वास्थ्य शिविर में 300 लोगों को निःशुल्क परामर्श दिया गया. इसमें महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे भी शामिल थे. परामर्श और स्वास्थ्य जांच के बाद मरीजों को सर्दी, खांसी, चोट, ताकत और पेट की दवाएं भी निःशुल्क दी गईं. जांचों पर 20 प्रतिशत की छूट दी गई.
ये डॉक्टर्स थे शामिल
डाॅक्टरों की टीम में रेनबो हाॅस्पिटल के मेडिकल सुप्रिटेंडेंट डा. राजीव लोचन शर्मा, डा. ऋषभ प्रताप, डा. भीमसेन शुक्ला, डा. कृष्णकांत झा, डा. अनीता यादव, नर्सिंग स्टाॅफ में राहुल, राजकुमार, उषा ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं. सभी व्यवस्थाएं मयंक एजेंसी के निदेशक नरेंद्र चैधरी और रेनबो हाॅस्पिटल के केशवेंद्र सिसौदिया ने संभालीं. मयंक एजेंसी के मैनेजिंग डायरेक्टर कैप्टन देवी सिंह, गांव के डा. मुरारीलाल छौंकर और डा. दीपक छौंकर ने डाॅक्टरों की टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया.