आगरालीक्स…आगरा में खुला फुल फैमिली रेस्टोरेंट ‘सरदार जी मलाई चाप जंक्शन’. 100% वेज फूड. शाही टुकड़ा, वेज लोलीपॉप, धुआं—धार चाप, वेज मटका विरयानी, मटका पनीर, शाही दाल मखानी, वेज ब्लैक मटन, नान, लच्छा परांठा के साथ कई टेस्ट…20 अक्टूबर तक हर आइटम पर 50% का डिस्काउंट
आगरा में द गुलाटी ग्रुप का सरदार जी मलाई चाप जंक्शन की शुरुआत हुई है. संजय प्लेस के शहीद स्मारक गेट के सामने एम्पोरियम ब्लॉक में खुला यह रेस्टोरेंट फुल फैमिली रेस्टोरेंट हैं जहां सौ प्रतिशत वेज फूड अवेलेबल है. रेस्टोरेंट पर कस्टमर्स की डिमांड को ध्यान में रखकर शाही टुकड़ा, वेज लोलीपॉप, धुआं—धार चाप, वेज मटका विरयानी, मटका पनीर, शाही दाल मखानी, वेज ब्लैक मटन, नान, लच्छा परांठा के साथ कई टेस्ट आगराइट्स के लिए उपलब्ध हैं.
20 अक्टूबर तक 50 प्रतिशत डिस्काउंट
आगराइट्स के लिए यहां स्पेशल आफर रखा गया है. सरदार जी मलाई चाप जंक्शन पर 20 अक्टूबर तक हर आइटम पर 50 प्रतिशत का डिस्काउंट कस्टमर्स को दिया जाएगा.
ये है स्पेशल
सरदार जी स्पेशल बिरयानी
मोमोस
सरदार जी स्पेशल स्टार आइटम्स—मखमली चाप, माराजा चाप, मटका लोलीपॉप, खट्टी मीठी चाप खास है
सरदार जी स्पेशल स्नैक्स में दिलरूबा चाप, धुआंधार चाप, जय वीरू चाप, शाही मिक्सर चाप जैसे कई टेस्ट शामिल हैं.
100 प्रतिशत वेजेटेरियन टिक्का
तंदूरी पनीर स्टारटर्स (स्नैक्स)
सरदार जी स्पेशल चाप ग्रेवी
सरदार जी स्पेशल पनीर ग्रेवी
सरदार जी स्पेशल यूनिक ग्रेवी
शुद्ध देशी घी की सरदार जी स्पेशल दाल
सरदार जी स्पेशल रोल्स
सरदार जी स्पेशल पनीर रोल्स
तंदूरी रोटी, परांठा व नान के कई आइटम्स उपलब्ध हैं.
फ्री होम डिलीवरी के लिए 7070—888877 पर कॉल् कर सकते हैं
इसके अलावा स्वीगी और जोमेटो पर भी आर्डर बुक कर सकते हैं.