Gas tanker exploded on Jaipur-Ajmer highway, eight people burnt alive, more than 40 injured, dozens of vehicles burnt to ashes
जयपुरलीक्स…जयपुर-अजमेर हाई-वे पर भीषण हादसा। गैस से भरा टैंकर धमाके से फटा। आठ जिंदा जले। 40 से ज्यादा घायल।
ट्रक की टक्कर से गैस से भरा टैंकर फटा
जयपुर-अजमेर हाइवे पर आज सुबह करीब छह बजे भांकरोटा में ट्रक की टक्कर से गैस से भरा एक टैंकर धमाके के साथ फट गया।
गैस के फैलते ही आग लगी
इससे गैस चारों ओर फैल गई और आग लग गई। आग से करीब आठ लोग जिंदा जल गए। 40 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बस और 35 गाड़ियां आग से जलीं
गैस टैंकर में धमाके के बाद 35 से ज़्यादा गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं। गाड़ियों के साथ एक बस भी पूरी तरह जल गई है।
दर्जनों एंबुलेंस राहत और बचाव कार्य में जुटीं
घटनास्थल पर अब भी राहत बचाव कार्य जारी है। लोगों को अस्पताल पहुंचाने के लिए तीन दर्जन एंबुलेंस और फ़ायरब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने का काम कर रही हैं। जयपुर-अजमेर हाइवे को बंद कर दिया गया है.
पलक झपकते ही इलाका आग का गोला बना
जयपुर-अजमेर हाईवे पर पलक झपकते ही आग का गोला बन गया 200 मीटर का इलाका। पास में ही है दिल्ली पब्लिक स्कूल है। ट्रक के यू टर्न लेने के दौरान गैस से भरे टैंकर में टक्कर मारी थी।
दो मृतकों की शिनाख्त
हादसे में मृत दो लोगों की शिनाख्त ही हुई, जो रायबरेली के हरलाल और शाहबुद्दीन बताए गए हैं। सीएम पल-पल की जानकारी ले रहे हैं।