Get huge discounts on top brands here in Agra, flat 30%-60% OFF Available at Top Brands
आगरालीक्स…आगरा में यहां पर टॉप ब्रांड्स पर मिल रही भारी छूट. टॉप ब्रांड्स flat 30%-60% off पर उपलब्ध. ब्रांडेड shoes, apparels, home appliances, gadgets, mobile accessories
बिग ब्रांड्स मॉल दे रहा आफर
आगरा के शास्त्रीपुरम स्थित विधि कॉम्पलेक्स में बिग ब्रांड्स मॉल् लोगों के लिए ब्रांडेड आइटम्स पर आकर्षक छूट का आफर दे रहा है. बिग ब्रांड्स मॉल के संचालक नमन गोयल ने बताया कि हमारे यहां केवल आरिजनल ब्रांड्स की ही डीलिंग की जाती है. उन्होंने बताया कि यहां shoes, apparels, home appliances, kitchenware, gadgets, mobile accessories, speakers के टॉप ब्रांड्स flat 30%-60% off पर उपलब्ध हैं।
आफलाइन का भरोसा, आनलाइन से सस्ता
नमन गोयल ने बताया कि हमारे यहां केवल आरिजनल ब्रांड्स की ही डीलिंग की जाती है।स्टोर मे उपलब्ध सभी ब्रांडेड आइटम्स पर कम से कम 30% से 60%तक डिस्काउंट दिया जा रहा है।. बिग ब्रांड्स मॉल में लोगों को आफलाइन का भरोसा भी दिया जाता है और आनलाइन से सस्ता भी. बिग ब्रांड्स मॉल कारगिल पेट्रोल पंप से पश्चिमपुरी जाने वाले मार्ग पर स्थित विधि कॉम्पलेक्स में है.