Ghatiya Azam Khan Road official name in Agra is now Shri Ashok Singhal Marg…#agranews
आगरालीक्स…(19 December 2021 Agra News) आगरा में घटिया आजम खां का नाम अशोक सिंघल मार्ग हुआ. मेयर ने पट्टिका का किया अनावरण….मेयर बोले—यहां गालिब का क्या काम..इन जगहों के नाम भी बदले जा रहे हैं.
चौराहे पर पट्टिका का किया अनावरण
चुनाव आने के साथ—साथ आगरा में चौराहों व रोडों के नाम बदलने का क्रम लगातार जारी है. सुल्तानगंज की पुलिया का नाम विकल चौक और मुगल रोड का नाम बदलकर महाराजा अग्रसेन मार्ग रखे जाने के बाद आज आधिकारिक रूप से घटिया आजम खां का नाम बदलकर श्री अशोक सिंघल मार्ग रख दिया गया है. रविवार को मेयर नवीन जैन ने चौराहे पर नये नामकर की पट्टिका का अनावरण कर इस मार्ग को श्री अशोक सिंघल मार्ग घोषित किया. उन्होंने इसके साथ ही कहा कि भविष्य में महाराणा प्रताप समेत कई महापुरुषों की मूर्तियों की स्थापना भी की जाएगी. बतादें कि बीते 27 सितंबर को स्मार्ट सिटी कक्ष में हुए नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में यह प्रस्ताव लाया गया था कि समाज सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले एवं राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के संघर्ष आंदोलन की अगुवाई करने वाले स्वर्गीय अशोक सिंघल के नाम से जाना जाएगा घटिया आजम खां. सर्वसम्मति से सभी ने इस प्रस्ताव को पास किया था.
बता दें कि 15 सितंबर 1926 को आगरा के घटिया आजम खां सिटी स्टेशन रोड पर ही अशेाक सिंघल का जन्म हुआ था. उनके पिता एक सरकारी कम्रचारी थे. अशोक सिंघल इंजीनियर की नौकरी करने के बजाए आरएसएस के पूर्णकालिक प्रचाकर बन गए. उन्होंने लंबे समय तक काम किया और फिर दिल्ली व हरियाणा में प्रांत प्रचारक बने.
मेयर ने कहा—यहां गालिब का क्या काम
आगरा के मेयर नवीन जेन ने इस अवसर पर कहा कि मुगल नाम से गुलामी नजर आती है. हमारे देश में बहुत महापुरुष हुए हैं, उनके नाम से ऐसी जगहों के नाम रखे जाएंगे. नाई की मंडी चौराहे का गालिब चौक रखे जाने की मांग की जा रही है क्योंकि मिर्जा गालिब का जन्म यही हुआ था. यहां गालिबपुरा नाम से मोहल्ला भी है. मेयर ने आज नाम बदले जाने के सवाल पर कहा कि गालिब का क्या काम् इस दौरान उन्होंने घटिया मामू भंजा, नूरी दवाजा का नाम भगत सिंह केनाम पर रखने समेत अब्दुल कलाम के नाम से भी जगह का नाम बदले जाने का विचार किए जाने की बात कही. बता दें कि दीवानी चौराहा के पास बने कांजी हाउस का नाम भी पंडित दीनदयाल उपाध्याय मवेशी गृह रखा जाना है. इसके अलावा मधुनगर चौराहा का नाम महाराजा सूरजमल चौक रखे जाने का भी प्रस्ताव है.