आगरालीक्स …..आगरा के एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह का तबादला कर दिया गया है, उनकी जगह एसपी सिटी आगरा घुले सुशील चंद्रभान कुमार को बनाया गया है, वे एएसपी कानपुर थे, महाराष्ट्र के रहने वाले घुले सुशील चंद्रभान एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह की जगह नियुक्त किए गए हैं। जबकि राजेश कुमार सिंह को एसपी ट्रैिफक बनाया गया है। एसपी ग्रामीण बबिता साहू का भी ट्रांसफर हो गया है। शासन ने यूपी में 31 पीपीएस और 12 आईपीएस के तबादले किए गए हैं।
आगरा में एक के बाद एक वारदात हो रही हैं। बदमाश बेखौफ हैं और पुलिस अपराधियों की धरपकड में फेल हो रही है। इसे देखते हुए पुलिस अधिकारियों की तैनाती में फेरबदल किया गया है। एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह की एसपी ट्रैिफक, आगरा के पद पर तैनाती की गई है। एसपी ग्रामीण बबिता साहू को एसपी प्रोटोकॉल बनाया गया है। इन दोनों पुलिस अधिकारियों की जगह पर किसी और की तैनाती के आदेश जारी नहीं हुए हैं।



Leave a comment