आगरालीक्स…शादी से पहले युवती प्रेमी के साथ फरार. गहने और पैसे भी ले गई. रात को प्रेमी आया और सीढ़ी लगाकर ले गया…
आगरा मंडल के मैनपुरी जिले में एक युवती अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई है. मार्च में युवती की शादी है और घर में उसकी शादी की तैयारियां चल रही थीं लेकिन युवती घर से जाते समय लाखों काकैश और जेवर अपने साथ ले गई. पुलिस ने प्रेमी और साथी के खिलाफमुकदमा दर्ज किया है.
मामला कोतवाली क्षेत्र का है. यहां की एक कॉलोनी में रहने वाली युवती की शादी परिजनों ने तय कर दी है. मार्च में शादी की तारीख तय है. घर में उसकी शादी की तैयारियां अभी से शुरू कर दी गई थीं. युवती के पिता ने रिपोर्ट दर्ज करतो हुए बताया कि करहल चौराहा के पास रहने वाला अजय उसकी बेटी से फोन पर बात किया करता था. जानकारी होने पर उन्होंने अपनी बेटी को रोका और युवक के घरवालों से भी शिकायत की लेकिन आरोपी अपने एक साथी की मदद से रात को घर में सीढ़ी लगाकर घुस गया और उसकी बेटी को सीढ़ी से ही उतारकर अपने साथ ले गया है.
पड़ोसी ने बेटी को सीढ़ी सेक उतरते हुए देखा है. बेटी साथ में घर में रखे पांच लाख रुपये व सोने चांदी के जेवर भी अपने साथ ले गई है. पुत्री की काफी तलाश की लेकिन उसका पता नहीं चला है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.