Goa couple and two youths found unconscious in hotel in Agra…#agranews
आगरालीक्स…(9 November 2021 Agra News) आगरा के नामीगिरामी होटल में बेहोश मिले गोवा के दंपत्ति और दो युवक. पुलिस पहुंची तो चौंकाने वाला मामला आया सामने….पढ़ें सनसनीखेज खबर
होटल अमर में मिले सभी बेहोश
आगरा में मंगलवार को एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. शहर के फतेहाबाद रोड स्थित अमर होटल के दो अलग—अलग कमरों में दंपत्ति और दो युवक बेहोश मिले. होटल स्टाफ की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. लेकिन जो मामला सामने आया है वो काफी चोंकाने वाला है. पुलिस के अनुसार नौकरी लगवाने के नाम पर इन सभी को आगरा बुलाया गया था, जहां इन्हें नशीला पदार्थ खिलाने के बाद लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. पुलिस इस मामले की आभी जांच कर रही है.
पुलिस के अनुसार सोमवार सुबह गोवा के रहने वाले दंपत्ति और दो युवक आगरा आए थे. यहां उनकी मुलाकात एक युवक से हुई और वह उन्हें फतेहाबाद रोड स्थित होटल अमर में ले गया. युवक ने दंपति् को एक कमरे में और दोनों युवकों को अलग कमरे में ठहरा दिया. होटल स्टाफ से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार रात को करीब 11 बजे सभी ने खाना खाया. इसके बाद जो युवक इन्हें लेकर आया था वो चला गया. मंगलवा सुबह करीब नौ बजे एक युवक ने रिसेप्शन पर फोन किया लेकिन वो ठीक से नहीं बोल रहा था. इस पर होटल स्टाफ को कुछ शक हुआ. कमरेां में जाकर देखा तो सभी लोग अर्द्ध बेहोशी हालत में पड़े हुए थे. इस पर होटल कर्मचारियों ने चारों को पर्यटन थाने आटो से भिजवा दिए. इस मामले की जानकारी होते ही थाना ताजगंज पुलिस ने होटल में आकर कमरों की तलाशी की. पुलिस की फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने साक्ष्य भी जुटाए हैं. इन सभी के Laptop, मोबाइल और कैश लूटा गया है. पुलिस ने दोनों युवकों और महिला को शांति मांगलिक अस्पताल में भर्ती कराया है.