First Test: Indian batsmen failed against Australia too, team was
Gold and Silver prices increasing continuously during the festival…know the latest price in Agra here…#agranews
आगरालीक्स…(24 October 2021 Agra News) त्योहार पर लगातार बढ़ रहे सोने के दाम. 48 हजार प्रति दस ग्राम पहुंचा सोना. चांदी भी पकड़ रही तेजी…जानिए आज के भाव
त्योहारी सीजन में बढ़ रहे दाम
त्योहारी सीजन होने के कारण सोने और चांदी के दाम अब पिछले कुछ दिनों से फिर से बढ़ने लगे हैं. नवरात्र से पहले जहां सोने के एसीएक्स रेट 45 हजार रुपये प्रति दस ग्राम से भी नीचे पहुंच गया था वो अब 48 हजार रुपये प्रति दस ग्राम के करीब पहुंच गया है. रविवार को जारी किए गए रेट के अनुसार सोने के भाव 47 हजार 555 रुपये प्रतिदस ग्राम पर खुले. दिन में इसके उच्चतम रेट 48242 रुपये प्रति दस ग्राम तक पहुंच गए तो वहीं निम्न 47482 रुपये प्रति दस ग्राम का रहा. हालांकि बाजार बंद होने के समय सोने के भाव 47404 रुपये प्रति दस ग्राम पर जाकर बंद हुए.
चांदी अब 65 हजार के पार
चांदी के दाम तो बहुत तेजी से फेस्टिवल सीजन में बढ़ रहे हैं. आज दोपहर को वायदा बाजार में 65198 रुपये प्रति किलो रहे. यह सुबह 65330 रुपये प्रति किलो पर खुले. आज चांदी 66752 रुपये प्रति किलो तक गई. हालांकि इसका निचला स्तर 65110 रुपये प्रति किलो रहा. ऐसे में चांदी अब सहालगी सीजन से पहले ही 65 हजार से अधिक है.