Gold and silver prices rise again, prices of both precious metals are not coming down
आगरालीक्स… सर्राफा बाजार में सोने-चांदी में तेजी का रुख। दोनों मूल्यवान धातुओं की कीमतों में आया उछाल। तेजी के चलते बाजार में सुस्ती का माहौल। जानें रेट।
सर्राफा बाजार में सोना 311, चांदी 679 रुपये महंगी
सर्राफा बाजार में गुरुवार को सुबह सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखी गई। 999 प्रतिशत शुद्धता का दस ग्राम सोना 52,729 रुपये पर पहुंच गया, जबकि 999 प्रतिशत शुद्धता की एक किलो चांदी 62,379 रुपये की हो गई। सोने पर 311 रुपये और चांदी पर 679 रुपये बढ़े हैं।
वायदा बाजार में भी तेजी का रुख
वायदा बाजार में तेजी का रुख कायम है। गुरुवार को दोपहर तक दस ग्राम सोना 52,689रुपये और एक किलो चांदी 62,178 रुपये पर चल रही थी।
ज्वैलरी के 24-11-22 के रेट
फाइन गोल्ड 999 5273 रुपये प्रति ग्राम
22 कैरेट 5146 रुपये प्रति ग्राम
20 कैरेट 4693 रुपये प्रति ग्राम
18 कैरेट 4271 रुपये प्रति ग्राम
14 कैरेट 3401 रुपये प्रति ग्राम
नोट- ज्वैलरी की बनवाई और तीन प्रतिशत जीएसटी चार्ज इसके अतिरिक्त रहेगा।