आगरालीक्स.. आगरा में सोने और चांदी के रेट में उथल पुथल मची हुई है, माना जा रहा है कि रूस द्वारा कोरोना की वैक्सीन लांच करने के बाद से वैश्विक बाजार में सोने के रेट कम हुए हैं। वैक्सीन के साथ ही ब्रिटेन की कमजोर जीडीपी से भी सोने के रेट में गिरावट आई है। गुरुवार को ग्लोबल मार्केट में सोने के रेट में तेजी आई है लेकिन भारत में सोने के रेट मात्र 10 रुपये प्रति 10 ग्राम बढे हैं। 10 ग्राम सोने का रेट 52410 रुपये और एक किलो चांदी का रेट 67069 रुपये है।
अर्थशास्त्री की नजर से, क्यों हो रहा सोने चांदी में उतार- चढ़ाव
सोने-चांदी की कीमतों में आ रही तेजी के बारे में आगरा कॉलेज में अर्थशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ. शरद भारद्वाज का कहना है कि इस समय पूरा बाजार बड़े सटोरियों के हाथ में है, जिसके कारण कीमतों में रोजाना तेजी आ रही है है। साथ ही अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव को लेकर भी खासा असर है। उनका कहना है कि वर्तमान में शेयर बाजार हालांकि अच्छी हालत में है लेकिन लोग आज भी सोने-चांदी में निवेश ज्यादा सुरक्षित समझते हैं, इसकी वजह से कीमतें बढ़ी हैं। साथ ही कोरोना के चलते सोने-चांदी का आयात तो हो नहीं रहा है, उनका कहना है कि सोने-चांदी की कीमतों में नवंबर तक ज्यादा उतार की संभावना कम है।