आगरालीक्स…(1 October 2021 Agra News) आगरा में 46 हजार से ऊपर चल रहा सोना, लेकिन चांदी 60 हजार से नीचे जाकर हुई बंद. जानिए क्या चल रहे सोने—चांदी के भाव
आगरा में सोने के लेटेस्ट भाव
आगरा में नवरात्र शुरू होने से पहले एक बार फिर से गोल्ड के रेट बढ़ना शुरू हो गए हैं. शुक्रवार को सोने के भाव 46521 रुपये प्रति दस ग्राम पर जाकर बंद हुए. शुक्रवार को सोने के दाम 46507 रुपये प्रति दस ग्राम पर खुला. दिन में इसका उच्चस्तर 46530 रुपये रहा तो वहीं सबसे कम 46365 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. दोपहर सवा तीन बजे इसके भाव 46521 पर जाकर बंद हुए.
चांदी के भाव
वहीं चांदी के रेट शुक्रवार को 59600 रुपये प्रति किग्रा पर खुले. दिन में इसके रेट 59857 तक पहुंच गए जबकि सबसे कम 59320 तक पहुंच गया. हालांकि शुक्रवार को बंद होने के समय इसका रेट 59617 रुपये प्रति किग्रा रहा.