आगरालीक्स…आगरा के एसएन में अब हार्ट की बाईपास सर्जरी, गेस्ट्रो, न्यूरो सर्जरी की सुविधा. नहीं जाना होगा दिल्ली—जयपुर. होटल की तरह चमकती सुपर स्पेशियलिटी शुरू…देखे वीडियो
आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में आज सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक का उद्घाटन किया गया। प्रमुख सचिव, चिकित्सा शिक्षा विभाग, आलोक कुमार ने जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी के साथ एसएन मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक का निरीक्षण किया तथा जरूरी दिशा निर्देश दिया। सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में जांच की फैसिलिटी व आधुनिक चिकित्सा सुविधायें मिलेगी।
200 करोड़ की लागत से बनी 8 मंजिला इमारत
एसएन मेडिकल कॉलेज में बनी इस 8 मंजिला इमारत की लागत 200 करोड़ रुपये आई है. इसमें होटल जैसी सुविधाएं हैं जहां मरीजों को उच्च स्तर के इलाज के साथ ही बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी. हाई की बाईपास सर्जरी, न्यूरो, गेस्ट्रो जैसे सर्जरी भी अब एसएन के इस ब्लॉक में हो सकेंगी. ऐसे में लोगों को अब दिल्ली या जयपुर जैसे शहरों की ओर इलाज के लिए रुख नहीं करना होगा. मुंबई और दिल्ली जैसे बड़े अस्पतालों की तरह यहां लोगों की गंभीर बीमार इलाज संभव हो सकेगा.
ब्लॉक में 8 विभाग
एसएन प्रिंसिपल डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में 8 विभाग हैं जिनमें चार मेडिकल के और चाज सर्जन सुपर स्पेशियलिटी के हैं. इनमें डॉक्टर्स की सुविधा उपलब्ध रहेगी. यहां पर हृदय, किडनी, लीवर समेत अन्य गंभीर बीमारियों के आपरेशन हो सकेंगे. सीटी स्कैन, एक्सरे, अल्ट्रा साउंड आदि मशीनों के इंस्टॉलेशन से जुड़ा काम भी शुरू हो गया है.
इस तरह ले सकते हैं परामर्श
सुपरस्पेशियलिट से परामर्श लेने के लिए पहले ओपीडी में एक रुपये का पर्चा बनवाकर संबंधित विभाग मे ंदिखाएं, वे सुपरस्पेशियलिस्ट के लिए रेफर करेंगे। इसके बाद पुरानी स्त्री रोग विभाग में संचालित सुपर स्पेशियलिटी ओपीडी में परामर्श ले सकते हैं। इसके साथ ही ऐसे मरीज जिन्हें सुपरस्पेशियलिस्ट को ही दिखाना है वे एमसीएच बिल्डिंग जहां कोविड हॉस्पिटल और स्त्री रोग विभाग संचालित हैं वहां पर्चा बनवा सकते हैं, दवा भी वहीं मिलेंगी।