Sunday , 23 February 2025
Home आगरा Good News for Agra: Airlines companies will increase flights and tourists will be able to see Taj Mahal from charter plane…#agranews
आगराटॉप न्यूज़बिगलीक्स

Good News for Agra: Airlines companies will increase flights and tourists will be able to see Taj Mahal from charter plane…#agranews

आगरालीक्स…आगरा से एयरलाइंस कंपनियों बढ़ाएंगी फ्लाइट्स. चार्टर प्लेन से पर्यटक देख सकेंगे ताजमहल. सिविल एन्क्लेव को मंजूरी मिलने से कारोबारियों में भी उत्साह…

सुप्रीम कोर्ट ने ताजमहल से 10 किलोमीटर की दूरी पर टर्मिनल बनाने की मंजूरी दे दी है. इसके तहत धनौली, मलपुरा रोड पर प्रस्तावित सिविल एन्क्लेव का रास्ता साफ हो गया है, यह ताजमहल से 10 किलोमीटर की दूरी पर है. इस एन्क्लेव को मंजूरी मिलने से आगरा में पर्यटन को बढ़ावा तो मिलेगा ही साथ ही कारोबार को भी गति मिलेगी. एयरलाइंस कंपनियां यहां अपनी फ्लाइट्स अब आसानी से संचालित कर सकेंगी. इंटरनेशनल फ्लाइट्स भी चलाई जा सकती हैं और आगरा आने वाले पर्यटक चार्टर प्लेन से ताजमहल का दीदार भी कर सकेंगे.

398 करोड़ से बनना था सिविल एन्क्लेव
धनौली में 33400 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में सिविल एन्क्लेव बनना था, इसके लिए 398 करोड़ का प्रोजेक्ट तैयार किया गया था, जमीन अधिग्रहण के बाद बाउंड्रीबॉल भी करा दी गई लेकिन ताजमहल के चलते सुप्रीम कोर्ट से अनुमति न मिलने से मामला अटका हुआ था।

टाटा प्रोजेक्टस को मिला है टेंडर
सिविल एन्क्लेव तैयार करने का टेंडर टाटा प्रोजेक्टस को मिला है। टाटा प्रोजेक्टस ने सिविल एन्क्लेव के गेट सहित अन्य डिजाइन तैयार कर लिए थे लेकिन काम आगे नहीं बढ़ सका।

सिविल एन्क्लेव में यह होगा खास
33400 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में धनौली में सिविल एन्क्लेव बनेगा
16700 वर्ग मीटर का बेसमेंट बनेगा
सिविल एन्क्लेव की प्रस्तावित क्षमता 750, इसमें 500 यात्री घरेलू फ्लाइट के और 250 यात्री अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट के
चार एयरबस और सात एटीआर विमानों के लिए एप्रन
375 कारों के लिए पार्किंग
शॉपिंग आर्किड, फूड जोन, वीआईपी लाउंज एंटरटेनमेंट जोन

व्यापारियों में उत्साह
आगरा को सिविल इंकलेव के शिफ्टिंग से आवागमन में सुविधा होने से देश के व्यापारियों को यहां आने के अवसर मिलेंगे. आगरा के व्यापारियों का कहना है कि आगरा भी दिल्ली की तरह व्यापार की दृष्टि से बहुत बड़ी मंडी है. यहाँ चार राज्यों की सीमावर्ती इलाके के होने से कारोबार को गति मिलेगी. यहाँ का प्रमुख उत्पादन जूता पेठा कपड़ा कारपेट, ईमीटेशन जवैलरी चांदी के आभूषणों आदि के लिये जाना जाता है. आगरा से सुबह सूरत जाकर व्यापारी कार्य करके रात को वापस घर लौट आयेगा जिससे व्यापार को अत्यधिक बढ़ावा मिलेगा. जब आगरा में सिविल इंकलेव के वायुसेना परिसर से शिफ्टिंग हो जाने पर ज्यादा से ज्यादा शहरों के लिये फ्लाइट की आवागमन की भी अनुमति मिल सकेगी जिससे पर्यटन केसाथ व्यापार का भी चौमुखी विकास होगा रोजगार के अवसर भी मिलेंगे. सुप्रीम कोर्ट का आभार जताने वालों में आगरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष टी एन अग्रवाल, जय पुरसनानी, कन्हैया लाल राठौड़ कोषाध्यक्ष नितेश अग्रवाल, अशोक मंगवानी, राकेश बंसल, राजेश अग्रवाल, संदीप गुप्ता आदि रहे.

अभी पांच शहरों के लिए नॉन स्टॉप फ्लाइट्स
आगरा में इस समय पांच शहरो के लिए नॉन स्टॉप फ्लाइट्स संचालित हो रही हैं. इनमें लखनऊ, मुंबई, बेंगलोर, अहमदाबाद और भोपाल शामिल हैं.

इन शहरो की डिमांड सबसे ज्यादा
आगरा से देश के अन्य शहरों के लिए भी एयर कनेक्ट की डिमांड काफी समय से चल रही है. आगरावासियों के अनुसार आगरा से दिल्ली, जयपुर, गोवा, हैदराबाद, कोलकाता, पटना, वाराणसी, अमृतसर, देहरादून, इंदौर की डिमांड से सबसे ज्यादा है. बता दें कि पहले आगरा से गोवा, दिल्ली और जयपुर के लिए भी फ्लाइट्स संचालित हो चुकी हैं लेकिन किन्हीं कारणोंवश इन फ्लाइट्स को रोक दिया गया.

Related Articles

आगरा

Taj Mahotsav 2024: Devotional songs of Radha Krishna and Holi of Braj on the Muktakashi stage of Sadar created an atmosphere…#agranews

आगरालीक्स…सदर के मुक्ताकाशीय मंच पर राधा कृष्ण की भक्ति गीतों और ब्रज...

बिगलीक्स

Agra News: Fire broke out in the restaurant located at Sanjay Place, fire brigade reached the spot…#agranews

आगरालीक्स…संजय प्लेस स्थित रेस्टोरेंट में लगी आग, फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची...

आगरा

Agra News: Shri Ram Katha happening in Balkeshwar Mahadev Temple of Agra…crowd of devotees gathered…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के बल्केश्वर महादेव मंदिर में हो रही श्रीराम कथा…भक्तों की उमड़ी...

टॉप न्यूज़

Agra News: Agra Nagar Nigam will collect 55 lakh tax from JP Hotel of Agra. Sent bill for tax of helipad and training center…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के जेपी होटल से 55 लाख टैक्स वसूलेगा नगर निगम. हेलीपैड...

error: Content is protected !!