Video News : Senior Citizen are suffering from isolation syndrome
Good News: See the beauty of Agra with family and friends…#agranews
आगरालीक्स…आगरा की ऐसी खूबसूरती देख आइए. क्या पता फिर मौका मिले न मिले. फैमिली—दोस्तों के साथ बनाएं प्लान. जानिए क्या—क्या देख सकते हैं…
जी20 डेलीगेशन के लिए ही सही लेकिन आगरा इस समय एक अलग ही रूप में है. वीवीआईपी रूट के नजारे तो देखने दिखाने लायक हैं. खेरिया एयरपोर्ट से लेकर ताजनगरी तक और शिल्पग्राम से लेकर ताजमहल और आगरा किला तक आगरा इस समय अलौकिक सुंदरता में डूबा हुआ है. दीवारों पर जहां खुबसूरत पेंटिंग्स की गई हैं तो चौराहों पर फुब्बारों के नजारे हैं.
जिन लोगों ने आगरा की इस अलौकिक सुंदरता को फोटोज और वीडियोज के जरिए देखा है, उनके मन में भी इसको देखने की इच्छा हो रही हैं. खासकर युवाओं में तो इसको लेकर क्रेज बना हुआ है. आज संडे को सुबह से ही यहां लोग काफी संख्या में पहुंंचे. ऐसे में अगर आप भी आगरा की इस सुंदरता को निहारना और देखना चाहते हैं तो देख आज—कल में देख आइए. जी20 देशों का प्रतिनिधिमंडल कल आगरा से चला जाएगा ऐसे में क्या पता ऐसी सुंदरता देखने का मौका फिर मिले या नहीं.
जानिए क्या—क्या देखने जा सकते हैं
खेरिया एयरपोर्ट का नजारा. आगरा कैंट के पास का नजारा, फूल सैयद चौराहा, आगरा मेट्रो का रूट, मेट्रो स्टेशन, आई लव आगरा प्वाइंट, शिल्पग्राम और ताजमहल.
आगरा चौपाटी है बहुत खास
अगर आप अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ कुछ अच्छा देखना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए स्थानों के अलावा आप आगरा जोनल पार्क के पास ताजनगरी फेस 2 में बनी आगरा चौपाटी देखने के लिए जरूर जाएं. इसकी एंट्री फीस 10 रुपये करीब है, लेकिन यहां आप आगरा को एक अनोखे स्वरूप में ही पाएंगे. आगरा चौपाटी में एंट्री से लेकर पर्यटकों के लिए कई चीजें हैं जिनमें आप फोटो भी करा सकते हैं. यही नहीं चौपाटी में आप देश के विभिन्न् राज्यों की स्पेशल डिशेस का भी आनंद उठा सकते हैं.