आगरालीक्स…आगरा में बन रहा अनोखा और आकर्षक हेरिटेज पार्क. यूपी में इस तरह का पहला पार्क…यहां का रेस्टोरेंट भी होगा बहुत खास…पढ़ें पूरी खबर
आगरा में एक नया पार्क बन रहा है. ये ऐसा पार्क है जो कि प्रदेश में पहला और अपने आप में ही अनोखा है. उत्तर मध्य रेलवे का आगरा रेल मंडल यूपी का पहला रेलवे हेरिटेज पार्क बना रहा है. आगरा कैंट स्टेशन के पास करीब 200 स्क्वायर मीटर में यह पार्क बनाया जा रहा है. इसके साथ ही यहां एक नया रेल कोच रेस्टोरेंट भी शुरू हो रहा है जिससे लोग यहां खाना खाने के साथ ही रेलवे के इतिहास के बारे में भी जान सकेंगे. इस पार्क के जुलाई तक शुरू होने की उम्मीद है.

यहां बन रहा है पार्क
यह हेरिटेज पार्क आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के पास प्रतापपुरा चौराहा के निकट श्रीराम चौक पर रेलवे की खाली जमीन पर बनाया जा रहा है. यहां पहले कूड़े का ढेर था लेकिन अब रेलवे स्टेशन के दिशा में जाने वाले लोगों को एक कोच दिखाई देता है. इस कोच पर राजस्थानी शैली में चित्रकारी हुई हे. रेलवे द्वारा दो हजार वर्ग मीटर में रेलवे हेरिटेज पार्क बनाया जा रहा है. इसमें रेल पटरी लगाकर एक कोच को खड़ा किया गया है जो कि रेस्टोरेंट में तब्दील हो रहा है. ट्रेन कोच को हेरिटेज और महाराजा ट्रेन की तरह दिखाया गया है जिसमें एंटिक लाइट लगाई जाएंगी और हेरिटेज और मरोक्कन शैली की सजावट को किया जाएगा.