आगरालीक्स…आगरा से एक और वंदे भारत एक्सप्रेस. आगरा कैंट से इस स्टेशन के बीच चलेगी वंदे भारत. जानिए किराया, टाइमिंग सहित पूरी जानकारी. ट्रेन के अंदर का लुक देखें
आगरा के लिए अच्छी खबर है. आगरा से उदयपुर के लिए कल यानी सोमवार 2 सितंबर से वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्री सफर कर सकते हैं. आगरा को मिलने वाली यह तीसरी वंदे भारत ट्रेन है. यह ट्रेन आगरा कैंट स्टेशन से उदयपुर सिटी स्टेशन के मध्य चलेगी. आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि गाड़ी संख्या 20981/220982 आगरा कैंट—उदयपुर सिटी—आगरा कैंट के बची चलेगी.
ट्रेन उदयपुर से सोमवार, गुरुवार और शनिवार सुबह चलकर दोपहर में आगरा कैंट पहुंचेगी. इसी दिन यह ट्रेन दोपहर में आगरा कैंट से चलकर रात को उदयपुर सिटी स्टेशन पहुंचेगी. दोनों स्टेशनों के बीच की यह दूरी वंदे भारत एक्सप्रेस से 8 घंटा 45 मिनट में पूरी होगी. इस ट्रेन में आठ कोच होंगे.
ये है टाइमिंग
उदयपुर सिटी स्टेशन से यह ट्रेन सुबह 5 बजकर 45 मिनट पर रवना होगी और आगरा कैंट पर दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर पहुंच जाएगी.
आगरा कैंट से इसी दिन यह ट्रेन दोपहर तीन बजे रवाना होगी जो कि रात 11 बजकर 45 मिनट पर उदयपुर सिटी स्टेशन पहुंच जाएगी.
ये हैं स्टॉपेज
उदयपुर सिटी स्टेशन से आगरा कैंट के बीच चलने वाली यह ट्रेन राणा प्रताप नगर स्टेशन, मावली जंक्शन, चंदेरिया स्टेशन, कोटा जंक्शन, संवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना जंक्शन पर ठहरेगी.
किराया
आगरा कैंट से उदयपुर सिटी स्टेशन तक वंदे भारत में सफर करने के लिए आपको चेयर कार के 1615 रुपये और एग्जिक्यूटिव क्लास में सफर करने के लिए 2945 रुपये लगेंगे.
आगरा के लिए तीसरी वंदे भारत ट्रेन
आगरा के लिए यह तीसरी वंदे भारत ट्रेन होगी. इससे पहले आगरा की पहली वंदे भारत ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन से हजरत निजामुद्दीन के लिए चलती है तो वहीं दूसरी ट्रेन खजुराहो से हजरत निजामुद्दीनके लिए चलती है.