आगरालीक्स…अच्छी खबर, आगरा से जल्द लखनऊ के चलेगी वंदे मेट्रो ट्रेन. आगरा कैंट और जोधपुर के लिए भी मिलेगी वंदे भारत…जानें कब से हो रही शुरू
आगरा के लिए अच्छी खबर है. हाल ही में आगरा से उदयपुर और आगरा से बनारस के लिए शुरू की गई वंदे भारत एक्सप्रेस के बाद अब आगरा को जल्द ही मेट्रो वंदे भारत ट्रेन यानी नमो भारत रेपिड रेल मिलने जा रही है. रेलवे बोर्ड दीपावली के आसपास से आगरा कैंट से लखनऊ के बीच मेट्रो वंदे भारत ट्रेन चलाने को तैयार है. आगरा रेल मंडल की ओर से इसको लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी गई है.
आगरा—लखनऊ इंटरसिटी की ले सकती है जगह
आगरा से लखनऊ के बीच शुंरू होने जा रही नमो भारत रेपिड रेल को लेकर संभावना जताई जा रही है कि यह आगरा फोर्ट से लखनऊ के बीच चलने वाली इंटरसिटी का स्थान ले सकती है. रेलवे बोर्ड की ओर से जल्द ही इस ट्रेन के संचालन और चलने की तारीख, समय और किराया घोषित किया जाएगा.
आगरा से जोधपुर के बीच भी मेट्रो वंदे भारत
रेलवे की ओर से आगरा कैंट से जोधपुर के बीच भी वंदे भारत चलाने जा रहा है. जोधपुर—साबरमती के बीच चल रही वंदे भारत ट्रेन को सप्ताह में तीन दिन वाया जयपुर व आगरा तक चलाने की योजना है. ट्रेन उन तीन दिनों में संचालित होगी जिन दिनों में आगरा कैंट—उदयपुर वंदे भारत संचालित नहीं होती है. आगरा कैंट—जोधपुर वंदे भारत के परिचालन और समय सारिणी व किराए की घोषणा भी जल्द की जाएगी.