आगरालीक्स…(18 December 2021 Agra News) आगरा पुलिस ने किया ऐसा काम कि 50 चेहरों पर खिल गई मुस्कान. अपने खोए मोबाइल पाकर किया पुलिस को धन्यवाद
50 मोबाइल ढूंढकर उनके स्वामियों को सौंपे
आगरा पुलिस की खोयापाया सेल ने 50 लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाने का काम किया है. ये मुस्कान जायज भी है. दरअसल इन 50 लोगों का मोबाइल बीते समय खो गया था. किसी का मोबाइल कोई छीन ले गया था तो किसी का मोबाइल कहीं गिर गया था. इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई थी. पुलिस की खोयापाया सेल ने अपनी कार्यकुशलता का परिचय देते हुए 50 खोए हुए मोबाइल खोज निकाले. मोबाइल फोन मिलने की सूचना इनके मालिकों को दी गई. शनिवार को एसपी सिटी विकास कुमार के नेतृत्व में सभी 50 मोबाइल इन लोगों को बांटे गए. अपना खोया मोबाइल पाकर इनके चेहरे खिल उठे. अपने मोबाइल पाकर सभी लोगों ने आगरा पुलिस का धन्यवाद दिया है.
अक्टूबर में भी ढूंढे थे 55 मोबाइल
आगरा पुलिस की खोयापाया सेल ने इससे पहले अक्टूबर के महीने में 55 मोबाइल ढूंढ कर उनके मालिकों के हवाले किया था. आगरा पुलिस की खोया पाया सेल ने दो महीने में कुल 55 मेाबाइल फोन की बरामदगी की. बरामद किए गए मोबाइल फोनों की कीमत लगभग 7 लाख 90 हजार रुपये थी. पुलिस ने बरामद किए गए इन मोबाइलों को उनके स्वामियों को दिया. पुलिस ने इसकी लिस्ट भी जारी की थी.