फीरोजाबादलीक्स(08th August 2021)…शिकोहाबाद में दर्दनाक हादसे में नाती की मौत, दादा घायल। लोगों ने किया हंगामा।
स्कूटी से जा रहे थे
शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्कूटी सवार दादा और नाती को ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे 13 साल के नाती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दादा घायल हो गए। घटना के बाद आरोपी चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बालू लदे ट्रक को कब्जे में ले लिया है। गुस्साए लोगों ने ट्रक को घेरकर हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ट्रक के नंबर के आधार पर चालक की तलाश कर रही है।
टक्कर लगने के बाद दूसरी ओर जा गिरा
जानकारी के अनुसार, शिकोहाबाद के कटरा मीरा निवासी जितेंद्र राठौर और उनका नाती नैतिक स्कूटर से जा रहे थे। तभी एटा चौराहे पर पीछे से आ रहे ट्रक ने स्कूटी में टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी पर बैठा नैतिक उछलकर सड़क पर जा गिरा। जिसके ऊपर से ट्रक का पहिया निकल गया। जितेंद्र राठौर दूसरी तरफ गिरने से घायल हो गए। इस घटना के बाद नैतिक की मौत से परिवार में कोहराम है। परिजनों का रो—रोकर बुरा हाल है।