Green gas related complaints are not being resolved in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में ग्रीन गैस के कनेक्शन तो लगा दिए हैं लेकिन कई जगह सप्लाई अभी चालू नहीं हुई हे. शिकायत करने पर नहीं सुनते अधिकारी. व्यापारियों ने कहा….
जयपुर हाउस के चंदरलोक कालोनी व आसपास क्षेत्र में पिछले दो साल से घरों में कनेक्शन कर दिये गये है पर ग्रीन गैस की सप्लाई शुरू नहीं की गयी है. यही हाल शहर के अधिकांश क्षेत्रों का है जहाँ कनेक्शन तो कर दिये हैं पर सप्लाई शुरू नहीं की गयी है. इसके कारण लोग परेशान हैं. वे शिकायत करने जाते हैं तो न तो उनकी समस्या पर सुनवाई कोई ठीक से की जाती और न ही शिकायत का कोई हल. इस संबंध में आगरा के व्यापारियों ने इसकी शिकायत केंद्रीय मंत्री से करने की बात कही है.
ग्रीन गैस से संबंधित शिकायत लेकर कुछ लोग जब आगरा व्यापार मंडल के पास पहुंचे तो अध्यक्ष टीएन अग्रवाल ग्रीन गैस के कार्यालय में पहुंच गए. उन्होंने कहा कि कार्यालय में सारी व्यवस्था बिगड़ी हुई थी. बैठने की व्यवस्था नहीं थीं और न ही पीने का पानी भी था. किसी की शिकायत सुनी जा रही है तो उन्होंने वहां मौजूद अधिकारी से संपर्क किया और लोगों को होने वाली परेशानियों से अवगत कराया. टीएन अग्रवाल ने कहा कि इतना बड़ा जिम्मेदारी का काम हैं पर साधारण जनता की सुनने वाला कोई नहीं. जनता के बैठने और खडे रहने की समुचित वयवस्था न होने से लोग यहां परेशान हो रहे थे.
टीएन अग्रवाल ने ग्रीन गैस से संबंधित विभाग से शिकायत और मंत्री हरदीप पुरी से मांग की है कि आगरा में ग्रीन गैस की समुचित सप्लाई करायें जो कनेक्शन अधूरे पड़े हैं, उनहें पूर्ण कर उनकी सप्लाई चालू की जाए.