आगरालीक्स…(28 May 2021 Agra) आगरा में डीजी पर नाचने को लेकर कुछ हुआ ऐसा कि सात फेरे लेने से पहले ही दूल्हा वापस घर लौटा…पढ़ें पूरी खबर
आंवलखेड़ा के अमानाबाद का मामला
थाना बरहन अंतर्गत आंवलखेड़ा के गांव अमानाबाद में बुधवार रात को एक शादी डीजी पर नाचने को लेकर ऐसा कुछ हुआ कि दूल्हा रात को सात फेरे लेने से पहले ही बारात लेकर वापस लौट गया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अमानाबाद में बुधवार रात को मथुरा के राया से एक बारात आई थी. बारातियों का स्वागत किया गया. इसके बाद घुड़चढ़ी और जयमाला भी हुई. लेकिन इस दौरान वहां बज रहे डीजे पर युवक डांस कर रहे थे. इनमें से कुछ लोग शराब पीये हुए भी थे. बताया जाता है डीजे पर डांस को लेकर बाराती और घराती पक्ष के युवक आपस में भिड़ गए. थोड़ी ही देर में दोनों पक्षों में मारपीट हो गई. मारपीट के दौरान बारात में शामिल कुछ लोगों के कपड़े तक फट गए. यह बात दूल्हा पक्ष के लोगों को अच्छी नहीं लगी. बताया जाता है कि सभी लोगों ने बारात को वापस ले जाने को कहा. इस पर रात को ही दूल्हा बारात लेकर वापस लौट गया. देर रात जब जनमासे में घराती पक्ष के लोग पहुंचे तो वहां उन्हें कोई दिखाई नहीं दिया. उन्हें जब इसकी जानकारी हुई कि गुस्से में दूल्हा पक्ष बारात लेकर वापस लौट गया है तो वहां पर हड़कंप मच गया. इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई. घराती पक्ष के लोग बारातियों के फोन मिलाने लगे. काफी मशक्कत और मान मनोबल के बाद दोनों पक्ष के कुछ सभ्रांत लोगों ने किसी तरह मामला सुलझाया और दोनों पक्षों में राजीनामा कराया. इसके बाद दूल्हा सुबह बारात लेकर फिर वापस आया और वर—वधू ने फेरे लिए.