आगरालीक्स…जीटी एक्सप्रेस हुई ओवरलोड। ट्रेन में कंपन, झटके लगे। बफर स्प्रिंग बैठे। ग्वालियर में ट्रेन से उतारा चार टन लगेज उतारा। दो घंटे देरी से रवाना।
अब तक सड़कों पर ओवरलोड की घटनाएं
सड़क मार्ग पर वाहनों के ओवरलोड होने की घटनाएं होती रहती हैं लेकिन किसी ट्रेन के ओवरलोड होने की घटना शायद ही कभी हुई हुई हो।
चेन्नई से ही लाद दिया गया था ज्यादा सामान
हुआ यूं कि चेन्नई से दिल्ली जाने वाली जीटी एक्सप्रेस के लगेज कोच में क्षमता 3.9 टन से लगभग दोगुना अधिक माल चढ़ाया गया। इसके अलावा अन्य स्टेशनों से भी कोच में अतिरिक्त सामान लोड हुआ।
भोपाल में स्प्रिंग बैठे, झांसी में नहीं हुई जांच
इसके कारण ट्रेन में कंपन और झटके लगने लगे। कोच के बफर स्प्रिंग बैठ गए। ट्रेन भोपाल से रवाना हुई तो लोको पायलट को इसका आभास भी हुआ, उसने झांसी स्थित कंट्रोल को सूचना दी, लेकिन झांसी में ट्रेन की जांच नहीं की गई।
ग्वालियर में उतरवाया गया सामान
ट्रेन अपने निर्धारित समय से पौने दो घंटे की देरी से रात डेढ़ बजे ग्वालियर पहुंची तो कंट्रोल से मैसेज मिलने के बाद कैरिज एंड वैगन विभाग के अधिकारी स्टेशन पहुंचे। उन्होंने एसएलआर कोच को चेक किया तो पाया कि उसमें सामान अधिक था। ऐसे में ट्रेन से 3.6 टन सामान उतारा गया।
दो घंटे खड़ी रही ट्रेन, सुबह चार बजे हुई रवाना
इस दौरान ट्रेन लगभग दो घंटे तक ग्वालियर स्टेशन पर ही खड़ी रही। आज तड़के पौने चार बजे उसे दिल्ली के लिए रवाना किया गया। कैरिज एंड वैगन विभाग और अन्य स्थानीय कर्मचारियों ने एक ज्वाइंट नोट भी तैयार कर झांसी स्थित मंडल कार्यालय भेजा है।