Hariyali Teej 2024: Happiness of Hariyali Teej spread in every society and colony in Agra today….#agranews
आगरालीक्स…आगरा में आज हर सोसाइटी, कॉलोनी में छाई हरियाली तीज की खुशी. नृत्य एवं गायन के बीच दी तीजोत्सव की बधाई… (Hariyali Teej celebration in Agra)
मंगलवार को गणपति क्लासिक की महिलाओं ने तीजोत्सव सोसायटी परिसर स्थित क्लब हाउस में मनाया। आयोजन रुचि राजोरिया, रिचा निगम, पूनम सोलंकी, शीतल शर्मा एवं रीमा शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। तीज से संबंधित गायन, नृत्य एवम खेल प्रतियोगिताएं रखी गई। सभी ने एक दूसरे को तीज की बधाई दी। (Hariyali teej 2024)
कार्यक्रम का संचालन रिचा निगम और रुचि राजोरिया ने किया। कार्यक्रम में सौम्या ,प्रतीक्षा ,अनुष्का,पूजा, वन्दना ,वैशाली ,रानी गोस्वामी ,मीना शर्मा ,पूनम , निष्ठा , ऋचा नागवानी, ज्योत्सना, रंजना, मंजीत, मीनू अग्रवाल, तान्या, आरती, जूही, रितु, अलका गुप्ता, अंजू आनंद, मीनू चौहान, रचना, एनी जैन अवंतिका आदि उपस्थित हुए।