आगरालीक्स…मथुरा में एक घंटा झमाझम बारिश. अंडरपास में बस डूबी, कई जगह घुटनों तक पानी ही पानी. आगरा में भी हुई तेज बारिश लेकिन सिर्फ इस एरिया में
आगरा मंडल के मथुरा जिले में आज करीब एक घंटा झमाझम बारिश हुई है. बारिश इतनी तेज हुई कि शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया. अंडरपास में एक बस आधी डूब गई. वहीं रजिस्ट्री आफिस में पानी भर गया तो पुराना बस स्टैंड के नजदीक, रेलवे पुल, भूतेश्वर बस स्टैंड, भूतेश्वरतिराहा सहित कई इलाकों में घुटनों तक पानी ही पानी हो गया.
वहीं आगरा में भी आज तेज बारिश हुई है लेकिन केवल सिकंदरा इलाके में. यहां कुछ देर ही बारिश हुई लेकिन तेज हुई. बारिश का पानी कई जगह भर भी गया लेकिन सिकंदरा क्षेत्र के अलावा लगभग पूरा आगरा गर्मी से परेशान रहा. शाम को मौमस बदला, कई जगह बूंदाबांदी भी हुई लेकिन झमाझम बारिश केवल सिकंदरा में हुई.