आगरालीक्स…माता वैष्णा देवी के लिए कटड़ा से संचालित हेलीकॉप्टर और रोपवे सेवा बंद. अचानक इस वजह से लिया गया फैसला…
त्रिकूटा पर्वत पर विराजमान माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए हर रोज सैकड़ों की संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं. लेकिन भारी बारिश और बर्फबारी के कारण हेलीकॉप्टर और रोपवे सेवा फिलहाल बंद कर दी गई है. हालांकि बेटरी कार सेवा उपलब्ध है. त्रिकूटा पर्वत के ऊपरी चोटियों पर तीन से चार इंच तक हिमपात हुआ है. हालांकि माता के मंदिर और भैरव घाटी में अभी तक बर्फबारी नहीं हुई है. बदले मौसम में मां वैष्णो देवी के सभी मार्गों पर आपदा प्रबंधन दल, श्राइन बोर्ड प्रशासन व पुलिस के अधिकारी व जवान जगह—जगह तैनात हैं और यात्रा पर निगाह रखे हुए हैं.