Helicopter service start in Agra from 15th August, Fare & Other Detail#Agra
आगरालीक्स ….आगरा से हेलीकाप्टर सेवा 15 अगस्त से शुरू हो सकती है, किराया क्या होगा, आगरा के स्मारकों का हवाई दर्शन करने के साथ ही मथुरा की यात्रा भी हेलीकाप्टर से कर सकेंगे।
आगरा के एत्मादपुर में हेलीपोर्ट बना हुआ है। इसे 4़.9 करोड़ रुपये से बनाया गया था, हेलीकाप्टर सेवा का शुभारंभ भी कर दिया गया। मगर, हेलीपोर्ट से हेलीकाप्टर उड़ान नहीं भर रहे हैं। हेलीकाप्टर सेवा के लिए पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत राजस एयरोस्पोटर्स एंड एडवेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड से 30 साल के लिए करार किया गया है। कंपनी को हेलीपोर्ट 25 लाख पांच हजार रुपये प्रति साल लीज पर दिया गया था।
15 अगस्त से शुरू हो सकती है हेलीकाप्टर सेवा
राजस एयरोस्पोटर्स एंड एडवेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड ने पर्यटन विभाग को पत्र भेजा है, इसमें कहा गया है कि 15 अगस्त तक हेलीकाप्टर सेवा शुरू कर दी जाएगी। पहले चरण में आगरा के स्मारकों के साथ ही आगरा से मथुरा के बीच में हेलीकाप्टर संचालित किए जाएंगे। ( Helicopter service for monuments in Agra )
छह से सात लोग बैठ सकेंगे ( Agra News ) ( Agra Update )
कंपनी के हेलीकाप्टर में एक बार में छह से सात लोग बैठ सकेंगे। हेलीकाप्टर का एक घंटे का किराया एक से दो लाख रुपये है। इसी के आधार पर किराया निर्धारित होना है, अभी कंपनी और पर्यटन विभाग द्वारा किराए के संबंध में स्पष्ट नहीं किया है।