आगरालीक्स…(Agra News 17th April) आगरा में हेल्प आगरा के अध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल (ओपी चैन प्राइवेट लिमिटेड ) का निधन, कई वरिष्ठ डाक्टर कोरोना संक्रमित।
आगरा की समाजसेवी संस्था हेल्प आगरा के अध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल का राम रघु हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। शनिवार रात को इलाज के दौरान मौत हो गई। ओम प्रकाश अग्रवाल ओपी चैन प्राइवेट लिमिटेड के मालिक थे। उनके निधन से शोक व्याप्त है।
आगरा में आज कोरोना से मौत
आगरा में शनिवार को कोरोना से कई मौत हुई हैं। भीम नगरी आयोजन समिति के अध्यक्ष भरत सिंह पिप्पल की तबीयत बिगडने पर आगरा से दिल्ली रेफर किया गया, वहां उनका निधन हो गया, उनके कोरोना संक्रमित होने की बात कही जा रही है। कई दिनों से एसएन मेडिकल कालेज के कोविड हास्पिटल में भर्ती वरिष्ठ पत्रकार ब्रजेंद्र पटेल का कोरोना से निधन हो गया। इसके साथ ही प्रशासन ने कोरोना संक्रमित तीन मरीजों की मौत की पुष्टि की है।
आगरा के वरिष्ठ चिकित्सक कोरोना संक्रमित
कोरोना की दूसरी लहर में वरिष्ठ चिकित्सक संक्रमित हो रहे हैं। एक वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ, एक वरिष्ठ मधुमेह रोग विशेषज्ञ, शहीद नगर क्षेत्र के डाक्टर दंपती और उनका बेटा, एसएन मेडिकल कालेज के तीन जूनियर डाक्टर भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं।