मथुरालीक्स… मथुरा संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी हेमामालिनी ने बांकेबिहारी मंदिर की पूजा-अर्चना। निर्णायक बढ़त प्राप्त।
हेमामालिनी धर्मेंद्र देयोल को 283080 मत
मथुरा संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी हेमामालिनी धर्मेंद्र देयोल को अब तक मिले रुझानो में 283080 मत लेकर निर्णायक बढ़त प्राप्त कर ली है। वह संभावित जीत के बाद बांके बिहारी मंदिर में पहुंची और ठाकुरजी की पूजअर्चना की।
कांग्रेस दूसरे और बसपा तीसरे स्थान पर
दूसरी ओर कांग्रेस के मुकेश धनगर 101266 मत लेकर दूसरे स्थान पर बने हुए हैं, जबकि बसपा के सुरेश सिंह को 96430 मत प्राप्त हुए हैं।