आगरालीक्स…आगरा में होली पर इस बार इलेक्ट्रिक गन से होगी रंगों की बौछार. एक बटन दबाते ही 40 फीट दूर तक फेंकती है रंग. ये पिचकारियां भी बनी पहली पसंद. जानें इनके रेट्स
आगरा में होली का उल्लास शुरू हो गया है. मार्केट भी सज गए हैं. अबीर गुलाल के साथ बाजार में कई तरह की पिचकारियां भी नजर आ रही हैं. लेकिन इस बार पिचकारियां बहुत खास है. मार्केट में इलेक्ट्रिक पिचकारियां आई हुई हैं जो कि गन की दिखती हैं. एक बार में चार्जकरने पर यह पिचकारियां काफी लंबी दूरी तक बौछार करती हैं. इसके अलावा हैवी टूल्स दिखने जैसी पिचकारियों की डिमांड भी बहुत अधिक है. बड़ी बात ये है कि इन पिचकारियों को बच्चों के अलावा युवा भी खूब पसंद कर रहे हैं. इलेक्ट्रिक पिचकारियों की कीमत 1000 रुपये से अधिक ही है. वहीं आम पिचकारियां 150 रुपये से शुरू होकर 800 से 1000 रुपये तक में बिक रही हैं.
बाजारों में बिखरने लगा होली का रंग
होली पर अब मात्र दो दिन शेष हैं. ऐसे में बाजारों में होली का रंग बिखरने लगा है. बाजारों में होली की खरीदारी को लेकर चहल पहल भी दिखाई दे रही है. पिचकारियों की दुकानों पर रात के समय अधिक भीड़ पहुंच रही है. लोग अपने बच्चों के साथ पिचकारियां खरीदने के लिए निकल रहे हैं. इस बार कई कपंनियों ने बच्चों और युवाओं को आकर्षित करने के लिए कई नई वैरायटी बाजार में लांच भी की है.
इलेक्ट्रिक पिचकारियां की सबसे अधिक डिमांड
बाजार में इस समय इलेक्ट्रिक गन पिचकारी आई हुई है. ये पिचकारी चार्ज की जाती है. एक बटन दबाते ही पानी 40 फीट की ऊंचाई तक फेंका जा सकता है. इनकी कीमत 1000 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक है. रिचार्जेबल बैटरियां से चलने वाली कुछ गन पिचकारियों में तो पानी के प्रेशर को नियंत्रित करने के लिए स्पीड कंट्रोल भी दिया गया है. किसी में बबल बो सिस्टम भी है जिसमें रंग बिरंगे बुलबुले पैदा होंगे. पानी के 2—4 लीटर के टैंक साथ में हैं. इसे अलावा लाइट पिचकारी, कुल्हाई, हर्बल गुलाल, गुलाल पटाखे, कमल फूल,मोदी पिचकारी, एलएनजीमुठमारक साअेगन,स्पे इरान, मैजिक गिलाल, मलिंगा बॉल, मिलाइल, जैसी नई वैरायटी मार्केट में आई है.