आगरालीक्स…आगरा में हनीट्रैप में फंसे डॉ. उमाकांत से ऐसे मिली थी अंजलि. खुद बताया— हर दिन आते थे अंजलि के फोन. क्या होती थी बातें, कौन है वो और कैसे फंस गए
हनी ट्रैप में फंसाकर बनाया शिकार
आगरा के डॉक्टर उमाकांत गुप्ता 24 घंटे के अंदर अपहरणमुक्त कर लिए गए हैं लेकिन उन्हें अपहरण करने की साजिश एक महीने पहले से ही रची जा रही थी. इसके लिए युवती को शातिरों ने चुना जिसने बड़ी आसानी से डॉक्टर को हनी ट्रैप में फंसाकर अपना शिकार बना लिया. खुद डॉक्टर उमाकांत गुप्ता ने बताया कि कैसे वो अंजलि से मिले और कैसे उसकी बातों में उलझते चले गए.
एक महीने पहले आई थी अस्पताल अंजली
डॉ. उमाकांत गुप्ता ने मीडिया को दी जानकारी में बताया कि करीब एक महीने पहले उनके अस्पताल में एक युवती अपने साथ एक युवक को लेकर आई थी. युवती ने डॉ. गुप्ता को बताया कि उसका नाम अंजलि है और वह मथुरा की रहने वाली है. युवक उसका भाई है जिसके पथरी है. वह उसका इलाज कराने आई है. इस पर डॉ. उमाकांत गुप्ता के बेटे ने 15 दिन पहले युवक का आपरेशन भी किया. इस दौरान अंजलि ने डॉ. उमाकांत गुप्ता से कहा कि वह विधवा है और उसका कोई सहारा नहीं है. उसने डॉक्टर से कहा कि अगर उसे काम मिल जाए तो बहुत अच्छी बात होगी. इस पर डॉक्टर उमाकांत ने फिलहाल जगह खाली न होने की बात कही. होने पर बताने के लिए कहा.
अंजलि के आने लगे फोन
डॉक्टर उमाकांत के अनुसार युवती के अक्सर फोन आने लगे और वह नौकरी की कहती थी. धीरे—धीरे बातें बढ़ने लगी और वह युवती की बातों में उलझते चले गए. डॉक्टर ने बताया कि घटना वाले दिन अंजलि का फिर फोन आया और उसने भगवान टाकीज पर मिलने के लिए बुलाया. इस पर डॉक्टर साहब अपनी कार से भगवान टाकीज पहुंच गए. यहां उन्हें अंजलि मिल गई और वह आकर उनकी कार में बैठ गई.
कार में बैठते ही बदल गए तेवर
डॉ. उमाकांत ने बताया कि अंजलि के कार में बैठने और चलने के बाद अचानक उसके तेवर बदल गए और उसने कहा कि डॉक्टर साहब आप तो बुरी तरह से फंस गए हो. आपकी गाड़ी के पीछे हमारे साथी हैं. इस पर डॉ. उमाकांत ने पीछे देखा तो दो बाइकों पर 6 बदमाश उनके पीछे चल रहे थे. रोहता नहर पर उनकी कार के आगे बदमाशों ने अपनी बाइक लगा दी और कार को रोक लिया. इस दौरान बदमाशों ने डॉ. उमाकांत की पिटाई की और उन्हें पीछे वाली सीट पर बंधक बनाकर बिठा दिया. युवती दूसरे बदमाश के साथ बाइक पर चली गई. यहां से बदमाश कार को इरादतनगर से होते हुए धौलपुर ले गए. यहां से उन्होंने डॉक्टर को कार से उतारकर बाइक पर बिठा लिया.
खाना खिलाने के बाद ले गए बीहड़
डॉक्टर के अनुसार बदमाशों ने उन्हें एक मकान में खाना खिलाया और फिर बीहड़ ले गए. यहां एक चबूतरे पर बिठा दिया और कहा कि डॉक्टर साहब 5 करोड़ की फिरौती देनी पड़ेगी. उन्हें रातभर वहीं रखा गया. सुबह भी खाना दिया. चिकित्सक ने बताया कि जो बदमाश उनसे फिरौती मांग रहे थे उनके व्यवहार में बुधवार शाम से ही परिवर्तन दिखाई दिया और कहा कि आप चले जाओ. आपकी तबीयत खराब है. इसके बाद रात करीब 10 बजे बदमाश उन्हें बीहड़ में छोड़कर चले गए. रात दो बजे उनके पास पुलिस पहुंची जिसके बाद उन्हें पहले धौलपुर और फिर आगरा लाया गया.
- Agra hindi news
- Agra latest news
- Agra Live news
- Agra news
- agra online news
- agra police
- Agra to dholpur police
- Agra today news
- Agra update news
- Anjali Agra
- crime in Agra
- Dr. Kidnap case in Agra
- Dr. Umakant gupta agra
- Dr. Umakant Gupta kidnap case update
- Dr. Umakant gupta kidnap in Agra
- Dra. Umakant gupta Agra
- Honey trap case Agra Dr. Umakant gupta tells Anjali make phone call every day#agranews
- Honey trap case in Agra
- Honey trap in agra