आगरालीक्स….आगरा में आज ताजमहल देखने के लिए उमड़ा पर्यटकों का हुजूम. एक दिन में पर्यटकों की संख्या के अभी तक के लगभग सभी रिकॉर्ड टूटे….जानिए कितने लोगों ने देखा आज ताजमहल
आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर इस समय ताजमहल सहित देश के सभी स्मारकों में पर्यटकों के लिए फ्री एंट्री है. 15 अगस्त लोग ताजमहल सहित आगरा फोर्ट, फतेहपुर सीकरी, सिकंदरा सहित सभी स्मारकों को फ्री देख सकते हैं. आज वीकेंड के पहले दिन ताजमहल पर रिकॉर्ड संख्या में लोग पहुंचे. ताजमहल के दोनों ही गेटों पर ऐसा लगा जैसे पर्यटकों का हुजूम उमड़ पड़ा हो. रक्षाबंधन त्योहार और छुट्टी होने के कारण इस समय रिकॉर्ड संख्या में लोग ताजमहल पहुंचे. इससे पहले गुरूवार को भी 70 हजार के करीब पर्यटकों ने ताजमहल का दीदार किया. वहीं शुक्रवार को ताजमहल पर साप्ताहिक बंदी होने के कारण पर्यटकों का हुजूम आगरा किला पर नजर आया. ताजमहल पर आ रही पर्यटकों की इतनी भीड़ के कारण ही मुख्य मकबरे पर पर्यटकों की एंट्री उनकी सुरक्षा के तहत बंद कर दी गई है.

80 हजार से अधिक पर्यटक पहुंचे
अधिकारियों के अनुसार आज शनिवार को ताजमहल पर 80 हजार से अधिक पर्यटकों ने ताजमहल का दीदार किया है. उन्होंने बताया कि टिकट बिक्री होने के कारण इसकी सटीक संख्या तो नहीं है लेकिन जिस हिसाब से सुबह से पर्यटकों की भीड़ ताजमहल के दोनों गेटों पर शाम तक लगी रही, उसके अनुसार आज 80 हजार से अधिक लोग ताजमहल का दीदार करने के लिए पहुंचे. इसकी संख्या एक लाख के करीब तक हो सकती है.
ताजमहल पर भीड़ का आलम कुछ ऐसा रहा कि ताज में प्रवेश के लिए पर्यटकों के बीच मारामारी मची रही. पुरानी मंडी चौराहा स्थित ताज के गेट पर धक्कामुक्की हो गई. इस बीच कई विदेशी पर्यटक, बच्चे और महिलाएं फंस गईं. भीड़ अधिक होने के कारण बच्चे रो उठे, वहीं बुजुर्ग पर्यटकों के घायल होने की भी खबर है. ताजमहल पर भीड़ का आलम इस कदर था कि उसे नियंत्रण करने की सारी व्यवस्थाएं फेल नजर आईं. इससे पहले गुरूवार को पर्यटकों की भीड़ उमड़ी थी जिसे नियंत्रण करने के लिए सुरक्षाकर्मियों को लाठीचार्ज तक करना पड़ा था.